संपर्क क्रांति ट्रेन से चोर ने उड़ाया मोबाइल, जीआरपी ने दर्ज किया केस

रुद्रपुर की रहने वाली एक महिला ने जीआरपी थाना पुलिस को शिकायत दी कि उसका फोन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।
एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। रुद्रपुर की रहने वाली एक महिला ने जीआरपी थाना पुलिस को शिकायत दी कि उसका फोन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। महिला की तहरीर पर जीआरपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डॉ सुधा रानी कृपाल पत्नी शरद राजन ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह गाउट वेटरनरी हॉस्पिटल कैंपस ब्लॉक रोड के पास गैला मंडी में डॉक्टर हैं, और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन (15036) से सवार होकर दिल्ली जा रही थी।जैसे ही ट्रेन मुरादाबाद पहुंची तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। महिला ट्रेन के कोच नंबर D4 की सीट 92 पर बैठी थी। जीआरपी पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।