श्मशान घाट की भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी-नैनवां क्षेत्र के बालापुरा पंचायत के करीरी गांव में श्मशान घाट की भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि बालापुरा पंचायत के करीरी गांव में बैरवा समाज के श्मशान भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे शव को ले जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। श्मशान घाट के आसपास सिवायचक भूमि है जिस पर दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे श्मशान जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटवाकर आसपास की सिवायचक भूमि को बैरवा समाज के श्मशान घाट के नाम पर अलॉट करने की मांग की है। इस मौके पर अशोक बैरवा, मनोज बैरवा, छीतर बैरवा, संजय बैरवा, मुकेश बैरवा, अजय बैरवा, विमल बैरवा, बृजमोहन बैरवा, बाबूलाल बैरवा, मदन बैरवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।