छात्राओं ने प्रधानमंत्री का “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम को सुना

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर। श्री दिगंबर जैन सुधा सागर कन्या इंटर कॉलेज तालाबपुरा ललितपुर में “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं ने माननीय प्रधानमंत्री का उद् बोधन सुना।परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री ने बच्चों से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।उन्होंने बच्चों से कहा कि समय का प्रबंधन करें।परीक्षा के समय तनाव से मुक्त रहें।समुचित नींद लें।उपयुक्त पोषण,किताबी कीडा न बनें। पुराने पेपर हल करें,आदि विषयों पर चर्चा की गई। बताते चलें माननीय प्रधानमंत्री का “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम कक्षा 6 से 12 की छात्राओं ने सुना।
इस दौरान प्रधानाचार्या कल्पना जैन, सहायक
अध्यापिका पुष्पा जैन, सुषमा जैन, मीना जैन,
सोनम जैन, रजनी सक्सेना, रुचि दुबे,जयंती, सौम्या जैन, स्मिता, अक्षय जैन, शुभम, विजय कुमार जैन आदि मौजूद रहे।