कस्बे में सादगी से मनाया गया ईदुलफितर (मीठी ईद) का पर्व सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की शुभकामनाएं

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर बानपुर – कस्बे में ईदुलफितत्र (मीठीईद) का पर्व शान्तिपूर्ण तरीके से आपसी सदभाव के साथ सम्पन्न हो गया । आज सुबह 8 बजे टीकमगढ़ रोड़ पर स्थित ईदगाह में हाफिज शाहिद रज़ा कादरी ने ईदुफित्र की नमाज अदा कराई । इसी क्रम में बताते चलें आज सुबह से कस्बे में काफी चहल – पहल साफ तौर पर देखी जा सकती थी । मुस्लिम धर्मावलम्बियों में सुबह से ही हर कोई जल्दी से जल्दी तैयार होकर ईदगाह पहुंचना चाह रहा था । जहां पर उपस्थित हाफिज साहब ने ईदुल फित्र के महत्व के साथ ही सदकाए फित्र व जकात के महत्व पर प्रकाश डाला । यह कि इस्लामी कैलेण्डर के शवाल महीने की एक तारीख को पूरी दुनियां में ईदुलफित्र की नमाज अदा की जाती है । जो कि पवित्र रमजान के बाद का महीना होता इसी क्रम में रमजान के महीने में मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने रोजा रखकर , तिलावत करके, व अन्य इबादतें करके पूरा माह गुजारा व अल्लाह की इबादत की । इसी क्रम में अलविदा जुमा की नमाज के अवसर पर ही ईद की नमाज का वक्त तय किया गया था इसके बाद हाफिज साहब ने तय वक्त पर ईद की नमाज अदा कराई व इसके उपरान्त मुल्क में अमन चैन व बेहतरी और की दुआ माँगी । इस अवसर पर नायब तहसीलदार महरौनी, प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर मनोज कुमार मिश्रा, सहावेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार, पूर्व प्रधान रक्षपाल सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी उपस्थित रहे ।