आगरा

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान  ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

एनपीटी आगरा ब्यूरो 

आगरा। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सैंया का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में पाकशाला,भोजन गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था,साफसफाई,पठन पाठन की व्यवस्थाएं देखी तथा संबंधित को उचित दिशा निर्देश दिए। अध्यक्ष महोदया द्वारा सर्वप्रथम आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की जानकारी तलब की जिसमें बताया गया कि विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक कक्षाएं संचालित हैं, कक्षा-6 में 42,कक्षा-7 में 26 तथा कक्षा-8 में 22 कुल 90 छात्राएं नामांकित हैं, अध्यक्ष महोदया द्वारा उपस्थित तथा अनुपस्थित छात्राओं की जानकारी करने पर बताया गया कि 63 छात्राएं उपस्थिति हैं। अध्यक्ष महोदया ने मंगलवार को सर्किट हाउस जनसुनवाई में मिली शिकायत तथा पूर्व वार्डन पर छात्राओं द्वारा अच्छा व्यवहार न करने के वीडियो का संज्ञान लेकर विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं तथा उनके अभिभावकों के साथ व्यक्तिगत बातचीत कर जानकारी ली। मा. अध्यक्ष महोदया द्वारा संपूर्ण प्रकरण की जानकारी लेने के पश्चात विद्यालय की वार्डन, पूर्व वार्डन तथा अध्यापिकाओं के पक्ष की सुनवाई कर जवाब तलब किया। आपसी गुटबाजी, अनुशासनहीनता पर सभी को कड़ी फटकार लगाई तथा अंतिम मौका देते हुए विद्यालय में भविष्य में ऐसे प्रकरण न हों सुनिश्चित करने पुनः शिकायत प्राप्त होने पर सभी का अन्य स्थान पर तबादला करने या संविदा समाप्त करने की कठोर कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। अध्यक्ष महोदया ने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों के अच्छे भविष्य तथा शिक्षा हेतु प्रयास कर रही है विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा भी उच्च गुणवत्तापूर्ण पठन पाठन पर ध्यान देना चाहिए।

मा. अध्यक्ष महोदया ने आवासीय विद्यालय की सभी छात्राओं से मुलाकात व बातचीत कर उन्हें मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने, आगे बढ़ने तथा अपने अभिभावकों के साथ अपने जनपद तथा प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया तथा विद्यालय में किसी भी समस्या हेतु उनसे व्यक्तिगत संपर्क करने की बात कही। अध्यक्ष महोदया ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा बालिकाओं को दिए जा रहे भोजन के मेन्यू की जानकारी ली तथा रसोईघर में परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की तथा संतुष्टि जताई। मा. अध्यक्ष महोदया ने सभी कक्षाओं का भ्रमण कर पठन पाठन की व्यवस्था को भी देखा। निरीक्षण के समय नगर शिक्षा अधिकारी व प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सैंया दीपक कुमार, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुलदीप तिवारी सहित विद्यालय का स्टाफ तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button