संपति संबंधि अपराधों की रोकथाम हेतु बून्दी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी! जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी श्री राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. ने बताया की संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम व अंकुश लगाने एवं वांछित व फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमती उमा शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक, बून्दी के निकटतम सुपरविजन व श्री अरुण कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त बून्दी के निर्देशन में श्री नरेश कुमार मीणा पु.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली बून्दी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा चोरी के प्रकरण में आरोपी धर्मराज को गिरफ्तार करके चोरी किये गये को सामान को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
*घटनाक्रम व पुलिस कार्यवाही का विवरणः-* फरियादी श्री सुरेन्द्र कुमार गौड, भण्डार अधीक्षक (कनिष्ट अभियंंता) JVVNL बून्दी ने एक रिपोर्ट पेश की, कि – नैनवा रोड पर स्थित JVVNL बून्दी वृत का मुख्य स्टोर है जहा से पूरे बून्दी जिले में विद्युत के सामानों की आपूर्ति की जाती है तथा यहां पर विद्युत लाइनो का काफी सामान रखा हुआ है। दिनांक 22.02.2025 को सुबह लगभग 10 बजे के आसपास स्टोर में कार्यरत वार्ड कीपर तथा गार्ड के साथ निरिक्षण के दौरान यार्ड की दिवार के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति को कट्टे के साथ देखा। पुलिस को फोन कर सूचना दी गई। रिकार्ड चैक करने पर तथा मौके पर देखने पर पाया कि उस स्थान पर रखा हुआ काफी सामान चोरी हुआ है।
इत्यादि रिपोर्ट पर मु.न. 56/2025 धारा 136 विद्युत अधिनियम दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। प्रकरण में वांछित आरोपी धर्मराज को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपी धर्मराज की निशादेही से चोरीशुदा सामान 76 लोहे की पतियां बरामद की गई है। शेष माल की बरामदगी के सम्बंध में अनुसंधान जारी है।