उत्तर प्रदेश
सीमांकन का पत्थर उखाड़ने व छिपाने का आरोप, तहरीर

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
कुशीनगर पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव करमैनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर अपने बगलगीर पर आरोप लगाया कि सरकारी सीमांकन की पत्थर को उखाड़कर कर छिपा दिया है।पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पीड़ित नूरऐन अली ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उनके गांव के एक कुछ व्यक्तियों ने दफा 24 के तहत राजस्व निरीक्षक द्वारा सरकारी सीमांकन खेत का कराया।लेकिन सीमांकन के बाद जब विपक्षी के खेत मे उसकी भूमि पड़ गयी तो विपक्षी द्वारा जानबूझ कर सीमांकन की पत्थर उखाड़कर छिपा दिया है।पूछताछ करने पर आमादा फौजदारी हो जा रहे है।पुलिस शिकायत की जांच कर रही है।