असम के कामरूप जिले में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न ।

एनपीटी असम ब्यूरो
असम के कामरूप जिले की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज मंगलवार, 18 फरवरी को कामरूप जिला आयुक्त देब कुमार मिश्र की अध्यक्षता में उत्तरी गुवाहाटी के अभयपुर के कामरूप जिले की पुलिस छावनी में आयोजित की गई। बैठक में कामरूप जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या को यथासंभव कम करने के लिए किए जाने वाले उपायों के संबंध में पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, एनएचआईडीसीएल जैसी सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों की उपस्थिति में व्यापक विचार-विमर्श किया गया। आज बैठक में जिला आयुक्त देव कुमार मिश्र ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा मानदंडों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर देने के अलावा उन्होंने आबकारी विभाग को कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए ताकि किसी भी कारण से राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे ढाबों पर अवैध रूप से शराब न बेची जाए। जिला आयुक्त ने आबकारी विभाग को उक्त ढाबों पर नियमित छापेमारी करके अवैध रूप से शराब की बिक्री को नियंत्रित करने का पुष्टि करते हुए ऐसे ढाबों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। बैठक में पुलिस और परिवहन विभाग ने बताया कि जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दोनों विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि बैठक में कामरूप जिला पुलिस अधीक्षक रंजन भुइयां, अतिरिक्त जिला आयुक्त प्रणब दत्ता गोस्वामी, रंगिया सम जिला आयुक्त देबाशीष गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध), सोमालिन सुभद्रशिनी, उत्तरी गुवाहाटी राजस्व सर्कल के सर्कल अधिकारी भास्करज्योति कलिता, अधीक्षक अभियंता कामरूप, लोक निर्माण सड़क विभाग मृदुल दास सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख मौजूद थे । बैठक में यातायात कानून उल्लंघनकर्ताओं की पहचान करने में मदद करने के लिए पर्याप्त संख्या में ब्रेथ एनालाइजर की खरीद, जिन इलाकों में सड़क हादसे हुए है उस इलाके पर जाकर दुर्घटना के कारण की पहचान आदि सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।