उत्तर प्रदेश
बाईकों में आमने सामने की भिड़ंत, दो घायल

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
रामपुर शाहबाद। थाना क्षेत्र के तालिकाबाद तिराहे पर दो बाईकों में आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। सोमवार को जाहिदपुर निवासी राशिद अहमद अपनी बाइक से शाहबाद से घर लौट रहे थे जबकि दूसरी तरफ मिलक गुलामअली निवासी प्रेम बाइक से अपने गांव से शाहबाद आ रहे थे तभी रास्ते में तालिकाबाद तिराहे पर दोनों की मोटरसाइकिलें आपस में भिड़ गई। जिसमें दोनों बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गए। जिनको एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। सीएचसी पर डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।