
एनपीटी ब्यूरो झारखण्ड
बीते मंगलवार को हिरणपुर प्रखण्ड अन्तर्गत गोपालपुर मैदान में आदिवासी एभेन गाउता के द्वारा आयोजित फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में गाजीपुर (यूपी) टीम ने बोकारो को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। विधायक के आगमन पर आयोजक कमिटी द्वारा परंपरागत आदिवासी रिति-रिवाज से उनकी जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। बीते 16 फरवरी से आयोजित इस टूर्नामेंट में झारखण्ड सहित बिहार , बंगाल , यूपी के नामचीन टीम ने भाग लिया था। फाइनल खेल देखने को लेकर हजारो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे । वही खेल प्रारम्भ होने के पूर्व कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई थी। फाइनल खेल के दौरान दोनों टीम के बीच जमकर मुकाबला हुआ। जिसमें गाजीपुर टीम ने एक गोल से बाजी मारी। विधायक हेमलाल मुर्मू के द्वारा विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता टीम को चार लाख की राशि देकर पुरस्कृत किया गया। वही सेमि फाइनल में पहुंचे दो टीम को एक -एक लाख की राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर झामूमो के सुलेमान बास्की , रंजन साहा, दानियल किस्कु, जब्बार अंसारी , अब्दुल गनी सुलेमान मुर्मु आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।