
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। एसओजी और छाता पुलिस की संयुक्त टीम ने वांछित 15 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को दौरान आरोपी की टांग में गोली लगी है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसओजी प्रभारी राकेश यादव ने बताया है 28 जनवरी को एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी की बाइक को आझई रेलवे स्टेशन के पास रास्ते पर कार लगाकर रोक लिया था और बाइक सवार से 10 लाख रुपये से भरा बैग और मोबाइल समेत एटीएम कार्ड लूटकर ले गए थे। इस संबंध में पीड़ित ने छाता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। रविवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छाता के तिरौली तराई पर चेकिंग अभियान शुरू कर कर दिया। करीब 10 बजे एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी की तो फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आझई निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपी की टांग में गोली लगी है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, लूटपाट समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।