मध्य प्रदेश कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष ने की नारायणगंज के युवाओं से मुलाकात

एनपीटी मध्य प्रदेश ब्यूरो
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं से बात करते हुए संबोधित करते हुए कहा कि मंडला जिले में शराबबंदी के दावे और खोखले और घोषणाएं सब सब झूठी साबित हो रहे हैं ठेके पर दारू भले ही नहीं बिक रही है पर ठेकों की जगह हर गली नुक्कड़ चौक चौराहों पर शराब बेचने का खुलेआम काम चल रहा है राजनीति के संरक्षण प्राप्त लोग खुलेआम शराब बेचने का काम कर रहे हैं मंडला जिले पर प्रशासन और शासन नेता और राजनीति के पैर की कठपुतली बनके रह चुके हैं आज पूरा मंडला जिला शराब की लत को झेल रहा है आज हमारे जिले का नौजवान व्यक्ति नशे की लत से जूझ रहा है उसका शारीरिक और मानसिक पतन हो रहा है समाज अंधकार की ओर जा रहा है पर सरकार को सत्ता को इस चीजों से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि क्योंकि राजनीति के ठेकेदार ही शराब बेचने का काम कर रहे हैं इसीलिए प्रशासन की खुली छूट मिली चुकी है राजनीति के बड़े ठेकेदार जिले में शराबबंदी करवा रहे हैं यह काम शासन प्रशासन की मिली भगत से नाक के नीचे हो रहा है आज समाज को नहीं बजाया गया तो हमारा नौजवान युवा नशे की लत से मानसिक रूप से अपाहिज हो जाएगा आज हमारे क्षेत्र का युवा युग निर्माता है पर युग निर्माता के ऊपर ही नशे की लत हावी हो रही है जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी पिए और पड़े रहो की नीति समाज को अंधकार क्यों ले जाएगी जिससे हमारे जिले का युवा और गरीब हो जाएगा शराब बंदी का सिर्फ इस प्रदेश पर नाटक हो रहा है पर सरकार की कथनी और करनी पर बहुत फर्क है और हम इस प्रदेश के विपक्ष होने के नाते हम अपनी जिम्मेदारी से बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे !