
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज में मंगलवार को श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में आईके कलेक्शन बरेली ने जस क्रिकेट एकेडमी मेरठ को 6 विकेट और हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने ओएसिस क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया। आईके कलेक्शन बरेली की ओर 28 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौके लगा कर 47 रन बनाने वाले शिवकुमार राठी को मैन आफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में 34 रन देकर 3 विकेट लेने वाले हल्द्वानी क्रिकेटर्स के गेंदबाज सूरज सतपाल मैन आफ द मैच रहे।