रालोद ने किसानों की उठाई समस्याएं सीएम के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परशुराम कुशवाहा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं से संबंधित तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सीएम के नाम अपर जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्या का समाधान कराने की मांग की है। अपर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि जनपद में बहुत से किसानों को उड़द की खराब हुई फसल का बीमा एवं राहत राशि नहीं मिल पाई है। इसी तरह किसान सम्मान निधि के लिए जो किसानों की आईडी बनाई जा रही हैं, उसमें भी बहुत से किसानों के सामने विभिन्न समस्याएं आड़े आ रही हैं। किसी की नकल में लिखे नाम आधार से मैच नहीं हो रहे हैं तो किसी की अन्य विभिन्नताएं हैं, जिससे कई किसानों की आईडी नहीं बन पा रही हैं। इस पर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की इकाई ने किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सौरभ श्रीवास्तव, कबीर सिन्हा, वसीम शेख, नमन जैन, अमित कुशवाहा, वर्धन सिंह यादव, गौरव यादव, सुनील कुशवाहा, मोहित राजपूत, अखिल कुमार, श्रीकांत, पवन कुशवाहा, महेश चौबे, अभय यादव, सौरभ कुशवाहा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।