अमरोहा में अवैध ई रिक्शा चालकों को राहत 5 से 20 अप्रैल तक 5 जगह लगेंगे पंजीकरण कैंप स्क्रैप और लोन की भी सुविधा

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अवैध ई रिक्शा के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच अमरोहा के चालकों को राहत मिली है जिला प्रशासन अवैध और अपंजीकृत ई रिक्शा चालकों के लिए पंजीकरण कैंप लगाने का फैसला किया है
यह कैंप 5 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक पांच अलग-अलग स्थानो पर लगेंगे कैंप सुबह 11:00 से शाम 4:00 तक चलेंगे इनमें पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे साथ ही अधिकृत स्क्रैप डीलर ई रिक्शा विक्रेता और बैंक कर्मी भी रहेंगे
पंजीकरण कैंप पुलिस लाइन मंडी समिति अमरोहा में लगेगा किसान इंटर कॉलेज बादशाहपुर नौगांवा सादात मैं भी कैंप होगा इसके अलावा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज धनोरा रमाबाई डिग्री कॉलेज गजरौला और सुखदेव इंटर कॉलेज हसनपुर में कैंप लगेंगे
चालकों को कई सुविधाएं मिलेंगी वे अपने वाहन का पंजीकरण करा सकेंगे अवैध ई रिक्शा को स्क्रैप कर नया वैध ई रिक्शा खरीद सकेंगे इसके लिए बैंक से लोन की सुविधा भी मिलेगी
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि 20 अप्रैल के बाद बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा जपत कर लिए जाएंगे इसलिए सभी चालकों से कैंप में पहुंचकर पंजीकरण कराने की अपील की गई है