नंदगांव-बरसाना की लठामार होली में शामिल होने आ सकते हैं सीएम योगी

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। नंदगांव और बरसाना की होली में इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होने के लिए आ सकते हैं। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए सीएम ने आने का आश्वासन दिया है। वहीं अयोध्या और काशी की तर्ज पर ही मथुरा का विकास करने की भी बात कही। 8 और 9 मार्च को इस बार नंदगांव और बरसाना की लठामार होली का आयोजन होगा। इसमें देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं। इस बार के आयोजन में सीएम योगी आदित्यनाथ भी आ सकते हैं। इसके लिए मथुरा के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सीएम योगी से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया। दो दिवसीय होली पर सीएम के आने पर चर्चा हुई। सीएम ने भी नंदगांव-बरसाना की होली में शामिल होने का आश्वासन दिया। ऐसे में संभावना है कि सीएम होली में दो दिन तक मथुरा में रहेंगे। वे यहां रात्रि प्रवास भी करेंगे। इसके साथ ही मथुरा के विकास पर भी सीएम योगी ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि अयोध्या और काशी का विकास हो चुका है, अभी मथुरा का विकास बाकी है। आस्था की नगरी मथुरा के विकास की जल्द ही योजना तैयार की जाएगी। सीएम योगी अपने पहले कार्यकाल में भी बरसाना की होली में प्रतिभाग कर चुके हैं।