ललितपुर
ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति व ललितपुर पुलिस लाइन से दो पुलिस कर्मियों को किया गिरफ्तार।

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर ठगी के मामले में दिल्ली से आई पुलिस ने ललितपुर पुलिस लाइन से दो पुलिस कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर जा रही थी तभी ललितपुर पुलिस को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने कोतवाली में टीम को रोक कर उनके पूछताछ की तथा अपर पुलिस अधीक्षक ने वादी व दिल्ली पुलिस से पूछताछ करने में जुटे जानकारी के अनुसार एक अन्य व्यक्ति को भी दिल्ली पुलिस ने उसके घर से उसे उठा लिया सीओ अभय नारायण राय ने बताया कि अभी तक कोई भी आदेश दिल्ली से ललितपुर उच्च अधिकारी को प्राप्त नही हुआ है जिस कारण दिल्ली से आई पुलिस की पुष्टि व बिना कोई उच्च अधिकारियों के आदेश आने तक उन्हें कोतवाली में रोका गया है।
वहीं ललितपुर में चर्चाओं का बाजार गर्म है और पुलिस महकमे में सनसनी फैली है।