बिल्ली के काटने से बच्चे की हालत बिगड़ी, रैबीज के लक्षण, लखनऊ रेफर

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। पालतू बिल्ली के काटने पर पांच वर्ष के बच्चे को एआरवी न लगवाने पर रैबीज के चपेट में आने की आशंका है। हाइड्रो, एयरोफोबिया के लक्षण से चिकित्सक हैरान हैं। पहली बार जिले में पालतू पशु के काटने पर संदिग्ध मामला सामने आया है। बहरहाल, रैबीज की पुष्टि के लिए बच्चे को लखनऊ केजीएमयू रेफर किया है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदायूं बिल्सी निवासी पांच वर्षीय बच्चे सिफान को इलाज के लिए परिजन ने बरेली शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजन शालू सैफी के मुताबिक चार दिन से बच्चे के व्यवहार में परिवर्तन आने लगा। बीती रात ज्यादा दिक्कत होने पर स्थानीय चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने बरेली रेफर किया। अस्पताल पहुंचने पर सामने पानी रखा तो हटाने लगा। पंखा चलाने पर रोने लगता। उन्होंने संदिग्ध रैबीज की आशंका जताते हुए टीकाकरण के लिए तीन सौ बेड अस्पताल के एआरवी क्लीनिक पर भेजा।