
एक करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से बन रहे मंदिर का किया निरीक्षण
एनपीटी नीमच ब्यूरो
नीमच – 20 फरवरी 2025 क्षेत्र के संत पंडित भीमाशंकरजी शास्त्री (धारियाखेड़ी वाले) मंगलवार को ग्वालटोली में हाईवे रोड पर स्थित दक्षिणमुखी एवं चमत्कारीक श्री विराट विराय मारुति नंदन बालाजी मंदिर पर पहुंचे सुबह 7:30 बजे मंदिर पर पहुंचने के बाद संत श्री शास्त्री ने सर्वप्रथम श्री बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की उसके पश्चात जनसहयोग से एक करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से बन रहे मंदिर का निरीक्षण किया इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारी से निर्माण संबंधी चर्चा की और कहा कि यह निर्माण कार्य निरंतर जारी रहना चाहिए यह मंदिर काफी प्राचीन और चमत्कारिक है इसलिए मंदिर का निर्माण भी भव्य एवं सुंदर होना चाहिए उन्होंने बताया कि संत श्री शास्त्री के मुखारविंद से बरसाना में भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ होने वाला है, ऐसे में बरसाना के लिए प्रस्थान करने से पहले उन्होंने ग्वालटोली पहुंचकर श्री बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की और मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया समिति मीडिया प्रभारी श्रवण शर्मा राज ने बताया कि इस मौके पर मंदिर समिति के पदाधिकारीयो ने उनका पुष्प माला से अभिनंदन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर समिति संरक्षक नंदलाल बानिये, लोकेश रियार,किशन खलीफा, परसराम दीवान, गोविंदा सफा, मंदिर के पुजारी पं. राकेश शास्त्री, मंदिर समिति अध्यक्ष सोहन हलवाई, सचिव एडवोकेट मनोज प्रजापति, उपाध्यक्ष प्रहलाद दीवान, भीम भगत, सहसचिव प्रहलाद पटेल, कोषाध्यक्ष रतन सुराह, सह कोषाध्यक्ष कुंदन पटेल, प्रवक्ता पुष्कर वर्मा, प्रचार मंत्री मनीष पंवार, कार्यकारिणी सदस्य अशोक सुराह, लक्ष्मण पटेल, लक्ष्मण खलीफा, गोपाल रियार सहीत अन्य सदस्य गण उपस्थित थे!