सरकारी योजना का झांसा देकर खुलवाए खातों में किया लाखों का लेनदेन

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा । कोसीकलां में महिलाओं को सरकारी योजना में लाभान्वित कराने का झांसा देकर एक युवक ने कमला नगर निवासी महिलाओं का बैंक में खाता खुलवा दिया। इन खातों में लाखों रुपये का लेनदेन किया गया। बैंक ने जब इसकी जानकारी खाताधारकों को दी तो उनके होश उड़ गए। बुधवार को महिलाओं ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। कस्बा के शिव विहार कॉलोनी कमला नगर निवासी गीता, अनीता, प्रेमवती, बबली, मंजू, राधा, शिमला, पिस्ता, जगवती बुधवार को थाने पहुंचीं। तहरीर में उन्होंने बताया कि गांव अजीजपुर में रहने वाला एक युवक ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब लोगों के खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपये देने की योजना बताकर उनसे खाता खुलवाने के लिए। रुपये मिलने के लालच में वे इसके लिए राजी हो गईं। युवक ने केनरा बैंक शाखा नवीपुर और कोसीकलां में उनके खाते खुलवा दिए। खाते खुलवाने के बाद उन्हें पासबुक और एटीएम नहीं दिए गए। तीन दिन पूर्व जब बैंक कर्मचारी ने खाताधारकों के घर पहुंचकर बताया कि उनके खातों में लगातार लाखों रुपये का लेनदेन किया जा रहा है। इसे सुनकर उनके होश उड़ गए, उन्हें समझते देर न लगी कि उनके साथ फर्जीवाड़ा किया गया है। बुधवार को महिलाओं ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।