झारखंड
हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष के विधायक गणों की हुई बैठक

एनपीटी ब्यूरो,
रांची, 24 फरवरी से 27 मार्च तक आहूत षष्टम झारखण्ड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र को ले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष के विधायक गणों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 24 फरवरी से 27 मार्च तक आहूत षष्टम झारखण्ड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के संदर्भ में विचार- विमर्श हुआ। बैठक में महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, पाकुड़ विधायक निशात आलम व लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू समेत अन्य मौजूद रहे।