
एनपीटी बिहार ब्यूरो
मोतिहारी : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले के सभी 27 प्रखंडों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को केंद्रीय कारा मोतिहारी में 847 कैदियों एवं कर्मचारियों को फाइलेरिया (हाथी पाँव) से बचाव को सर्वजन दवा का सेवन कराया गया। मौके पर नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवम एवं डॉ कोज़ी स्वेता के देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिला व पुरुष कैदियों को उम्र अनुसार निर्धारित डोज के अनुसार दवा खिलाई गई।
मौके पर डॉ कोज़ी श्वेता ने कहा कि फाइलेरिया जैसे गम्भीर रोग से बचाव के लिए सर्वजन दवा का सेवन जरूरी है। सर्वजन दवा का सेवन कर अब जिले के कैदी सुरक्षित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार पांच साल तक फाइलेरिया की दवा खाने के बाद किसी के शरीर में फाइलेरिया के कृमि होते भी हैं तो वह समाप्त हो जाते हैं।