PM किसान योजना: 9.7 करोड़ किसानों को मिली 19वीं किस्त, खातों में पहुंचे 22 हजार करोड़ रुपये

एनपीटी ब्यूरो
देश के करोड़ों किसानों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है। बिहार के भागलपुर से इस योजना की नई किस्त जारी करते हुए उन्होंने 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
अब तक किसानों को मिली 19 किस्तें
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। आज जारी की गई 19वीं किस्त के साथ, अब तक किसानों को इस योजना के तहत कई लाख करोड़ रुपये की सहायता मिल चुकी है।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र को मजबूत करने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।