एसआईटी करेगी मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच, शिक्षा मंत्री ने दी सहमति

एनपीटी झारखण्ड ब्यूरो,
झारखण्ड में मैट्रिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। राज्य सरकार मामले की जांच एसआईटी से जांच करने पर सहमत हो गई है। इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने अपनी सहमति दे दी है। माना जा रहा है कि जैक पेपर लीक मामले की एसआईटी जांच को लेकर अधिसूचना जारी हो जायेगी। इधर मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। गिरिडीह में कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी छात्र गिरिडीह के ही बताए जा रहे हैं। हिरासत में लिए गये तीनों छात्रों से पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक एक कोचिंग संस्थान के तीनों छात्र हैं। इससे पहले कोडरमा, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम और गढ़वा जिलों में भी कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही अलग-अलग जिलों में भी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कई लोगों से अभी पूछताछ की जा रही है जिसमें शिक्षक, कोचिंग संस्थान संचालक और छात्र शामिल है। जानकारी यह मिल रही है कि पुलिस की जांच से एसआईटी जल्द ही हैंडओवर ले लेगी। आपको बता दें कि 21 फरवरी की देर रात को कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह पुलिस के सहयोग से जमुआ इलाके के कई जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था। इधर जैक परीक्षा को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश जारी दिया गया है कि वो लगातार अपने जिले के उपायुक्त और साइबर सेल के सम्पर्क में रहे। परीक्षा से जुड़ी कुछ भी जानकारी सामने आने के बाद उसे उपायुक्त और साइबर सेल के साथ साझा करे। साथ ही डीईओ को परीक्षा के दौरान लगातार केन्द्र के इंस्पेक्शन के भी निर्देश दिया गया है।