व्रन्दावन में छात्रों ने की संत प्रेमानंद से मुलाकात, वृंदावन माॅडल किया पेश

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। व्रन्दावन में नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से भेंट की। इस विशेष अवसर पर बच्चों ने वृंदावन का एक खूबसूरत मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी के रूप में प्रस्तुत किया, जिसे देखकर महाराजजी ने बच्चों की सराहना की। प्रदर्शनी में वृंदावन के प्रमुख तीर्थ स्थलों, घाटों और प्राकृतिक सौंदर्य को बारीकी से दर्शाया गया था। बच्चों ने न केवल मॉडल के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया, बल्कि वृंदावन की सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक महत्व को भी उजागर किया। प्रेमानंद महाराज ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनसे संवाद किया और उन्हें आध्यात्मिकता, शिक्षा और नैतिक मूल्यों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और भारतीय संस्कृति की गरिमा बनाए रखने की प्रेरणा दी।