पाकुड़

उपासना मरांडी एवं जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने खिलाड़ियों का बढ़ाया होंसला

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़िया प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत डुमरसोल गांव( फुटबॉल मैदान) में जुनियर किसान क्लब की ओर से आयोजित 16 टिम वाली तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के बतौर मुख्यातिथि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी की सुपुत्री सह- क्षेत्र के उभारता हुआ चेहरा झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी उर्फ पिंकी व झामुमो युवा नेत्री सह- पाकुड़ जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी होंसला आफजाई किया। साथ ही  फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले (के मैच) का आगाज किया। बतौर मुख्यातिथि क्षेत्र के उभारता हुआ चेहरा सह- झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे ही खेलों का आयोजन करने से सुदूरवर्ती इलाकों में मौजूद प्रतिभा सम्पन्न खिलाड़ियों को अपना प्रतिभा निखारने हेतु एक आयाम मिलता है, जिसके माध्यम से वे धीरे-धीरे अपना प्रतिभा को निखारते हुए लक्ष्य की शिखर तक पहुंचते हुए जिला/ राज्य और फिर देश का नाम रौशन किया करते हैं। और फिर एक दिन सफलता की शिखर को छूते हुए अपने जीवन की उत्कृष्ट पंक्ति को कलमबद्ध करने में कामयाब होते हैं। जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने भी खिलाड़ियों का होंसला आफजाई करते हुए कहा कि खेल के दौरान हार-जीत लगा रहता है, इसलिए कभी धैर्य नहीं खोना है, बल्कि पहले से बेहतर खेलने का प्रयास करना चाहिए, जिससे अपने मकसद में कामयाब हो सके। वही आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में एफसी चंपागढ़ की टीम ने अपनी प्रतिभा निखारते हुए खचाखच भरे दर्शकों का ध्यान अपनी आकार्षित करने में कामयाब हुए और विजेता घोषित हुए। साथ ही बिंदास बॉयज दुमका की टीम उपविजेता का खिताब हासिल किया। इससे पहले झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी एवं झामुमो नेत्री सह- जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम के पहुंचते ही आयोजकों के द्वारा परांपरागत आदिवासी रिति-रिवाज से उनकी जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। मौके पर मोतीलाल हांसदा, भुवेंद्र हांसदा, मंज़र आलम, माइकल टुडू, छोटू भगत, सुनील मुर्मू, बप्पी टुडू समेत जूनियर किसान क्लब के अध्यक्ष बिर्नाल, सचिव जितमोहन राय अन्य सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button