अंतरराष्ट्रीय

भारत को चुनावी फंडिंग क्यों?” – डोनाल्ड ट्रंप ने फिर उठाए USAID पर सवाल

एनपीटी ब्यूरो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) को लेकर बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने कहा कि USAID ने भारत को चुनाव के लिए 18 मिलियन डॉलर (करीब 155 करोड़ रुपये) की फंडिंग दी थी, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी। ट्रंप ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि भारत अमेरिका का फायदा उठाता है और वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है।

ट्रंप ने कहा कि भारत 200 फीसदी तक टैरिफ लगाता है और इसके बावजूद अमेरिका उसे चुनावों के लिए फंडिंग मुहैया करवा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि USAID की यह फंडिंग भारत में किसी विशेष उम्मीदवार को जिताने के लिए की गई थी। यह चौथी बार है जब ट्रंप ने इस मुद्दे पर सवाल उठाए हैं।

इस पर भारत की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि सरकार इन दावों की जांच करवा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। जयशंकर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी लिट्रेचर फेस्टिवल के दौरान कहा कि भारत इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी इस विषय पर जांच की बात कही थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button