तमाम मस्जिदों में काली पट्टी बांधकर नमाजियों ने किया, अलविदा ज़ूमा की नमाज़

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा: रमजान के अंतिम जुमा अलविदा जुमा के बाद वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जुमा तुल विदा के दिन मस्जिदे आयशा फ़सिया डंगाल गोड्डा में शांतिपूर्ण एवं मौन प्रदर्शन किया गया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर लोगों ने अपने बाजू पर काली पट्टी लगाकर नमाज पढ़ी और इस बिल का पुरजोर तरीके से विरोध किया। वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुसलमानों में आक्रोश है, और वे इसे अपने धार्मिक और सामाजिक संस्थानों पर हस्तक्षेप के रूप में देखते हैं। लोगों का कहना है कि वक्फ उनके बुजुर्गों और आबाओ अजदाद की मिल्कियत है, और इसमें किसी की भी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम ऐसे बिल का मुखालिफत करते हैं और करते रहेंगे। इसके बाद, हिंदुस्तान की अमन-शांति और चैन के लिए दुआ की गई। लोगों ने एकजुट होकर देश की शांति और सौहार्द के लिए सभी ने हाथ उठाकर दुआ ए मगफिरत की।