751.53 लाख रुपये से बनेंगी पांच जर्जर सड़के निर्माण को मिली मंजूरी

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। आंवला, मीरगंज, नवाबगंज, बिथरी चैनपुर और फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र की पांच जर्जर सड़कों के निर्माण को मंजूरी शासन ने दी है। इनके निर्माण पर 751.53 लाख रुपये खर्च होंगे। इन सड़कों के निर्माण से लोगों का सफर सुगम होगा।
आंवला में कनगवां से शाहबाद तक मार्ग जर्जर था। स्थानीय लोगों ने मंत्री धर्मपाल सिंह से मार्ग बनवाने की मांग की थी। इस 1.7 किमी मार्ग के निर्माण के लिए 140.51 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। बिथरीचैनपुर क्षेत्र में नौरंगपुर से सिंघा ( दलपतपुर ) तक 1.2 किमी मार्ग का नव निर्माण होगा। जिसपर 79.91 लाख रुपये खर्च होंगे।
मीरगंज में सुकटिया से पिपौली तक 1.950 किमी संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 154.28 लाख, फरीदपुर में उदयपुर मंडी से गणेशखेड़ा तक 2.400 किमी मार्ग के निर्माण के लिए 152.07 लाख और नवाबगंज में रिछौला किफायतुल्ला चौकी से बीजामऊ स्कूल तक 3.800 किमी सड़क के निर्माण पर 224.76 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। संबंधित क्षेत्रों के विधायकों ने प्रयास कर विभाग से प्रस्ताव बनवाकर मुख्यालय भिजवाया था। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता राजीव अग्रवाल ने बताया कि सड़क निर्माण की स्वीकृति का पत्र मुख्यालय से प्राप्त हो गया है।