ग्राम पटेहरा में सीताराम संकीर्तन समिति की प्रभात फेरी महोत्सव के 20 वी वर्ष गांठ को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया

एनपीटी मध्य प्रदेश ब्यूरो
मंडला ; नारायणगंज जनपद का पटेहरा गांव जहां पर पिछले कई सालों से ग्राम की सीताराम संकीर्तन समिति द्वारा पिछले पिछले 20 सालों से प्रति दिन सुबह प्रभात फेरी का आयोजन होता हे जिसमें गाओ का प्रत्येक व्यक्ति सीताराम संकीर्तन समिति से जुड़ कर स्वस्थ लाभ के साथ साथ धार्मिक लाभ भी ले रहे हे , पिछले कुछ सालों से सीताराम संकीर्तन मंडल द्वारा राम धुन प्रभात फेरी का आयोजन पटेहरा ग्राम से शुरुआत होते हुए , आजकल आस पास के कई गांव में रामधुन प्रभात फेरी होना लगी हे आस पास में प्रभात फेरी करवाने का श्रेय गांव के बुजुर्ग और सीताराम समिति से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को जाता हैं जो लोगों को सुबह उठने ओर राम से जुड़ने का प्रयास निरंतरण कर रहे जिनके द्वारा आसपास के गांव पर भी राम धुन प्रभात फेरी शुरू हो चुकी है ! शाखा फैल चुकी है जिससे कि आसपास के गांव में भी प्रभात होना शुरू हो चुकी है !
प्रभात फेरी वर्षगांठ महोत्सव कार्यक्रम हुआ बड़े धूम धाम से
ग्राम पटेहरा में आयोजित प्रभात फेरी की 20वीं वर्षगांठ को बड़े ही उत्साह से मनाया गया अवसर पर सुबह 9:00 बजे से कलश यात्रा निकल कर 12:00 बजे देव पूजा कार्यक्रम किया गया साथ ही चौकी , सिंघानपुरी, पडरिया, टोला तिलगाओ,सोनपुर, सुंदरपुर, पटपरा देवरी, बरेला, डूडी 17 संकीर्तन समितियों का हुआ स्वागत और साथ ही क्षेत्रीय विधायक माननीय चैन सिंह वरकड़े जी , समाज सेवक राजेश सोनी जी , दुर्गेश सिंगरौरे, रितेश सोनी,अखिलेश अग्रवाल, धनेश्वर पटेल आदि लोगों का प्रवचन हुआ संतों का सम्मान अंत में प्रभात फेरी संकीर्तन सीताराम समिति के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया , गाओ प्रतिभा साली छात्र छात्रों का हुआ सम्मान जो राम धुन से समाज को जोड़ने का प्रयास कर रहे हे उनको भी सम्मानित किया गया ! अंत में कन्या भोज ओर भंडारा वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ | ग्राम पतेहरा में प्रभात फेरी 20 वी वर्ष महोत्सव के दौरान हुई सीताराम संकीर्तन समिति ओर गाओ के पंच बुजुर्ग सियाने और सामाजिक कार्यकर्ताओं की हुई परिचर्चा जहां गाओ में शराब और मांस की बिक्री हेतु गांव ने बनाए गाओ की नीति
भारतीय आम नागरिक देश संघर्ष युवा संगठन के कार्यकर्ता दुर्गेश सिंगरोंरे ने अपने अनुवोदन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज की प्रथम पीढी कभी समाज का भविष्य तय नहीं करती समाज की आने वाली पीढ़ी समाज का निर्माण करती हे , नशा समाज में आज विनाश का कारण बन चुकी हे , नशा से पैसा धन मान सम्मान परिवार की सुख शांति , छिनना ओर हमारे समाज में गरीबी का मुख्य कारण हे,आनेवाले भविष्य को सुरक्षी करने हेतु गांव में कठोर नियम बनाने की जरूरत हे , हमारी सरकार ने हमें ग्राम को पैसा एक्ट के तहत कुछ अधिकार दिए है ,जिनका प्रयोग कर के हम समाज में क्रांतिकारी बदलाव कर सकते हे |