जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली ।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर, गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन, दवाइयों की उपलब्धता, नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, vhnd, ई-संजीवनी, vab मोबिलाइजेशन, ABHA id, जननी सुरक्षा योजना, आशा मानदेय भुगतान, आरसीएच पोर्टल पर डाटा फीडिंग तथा कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, फाइलेरिया आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने पूछा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की सूची एमओआईसी को प्राप्त हों गयी है अथवा नहीं। सभी ने अवगत कराया की प्राप्त हो गयी है। जिलाधिकारी ने समस्त को बेहतर चिकित्सिय सुविधा उपलब्ध करते हुए संस्थागत प्रसव कराया जाये और सरकारी योजनाओं का लाभ दिये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में निर्देश दिए गए कि संस्थागत प्रसव कि संख्या जिन ब्लाको में कम है वहाँ के एमओ आईसी आशाओ के माध्यम से लोगों को संस्थागत प्रसव कराने हेतु जागरूक किया जाये।
बैठक में बताया गया कि मातृ वंदना योजना में अब आईसीडीएस विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
बैठक में टीबी रोगियों को प्रथम किस्त दिये जाने की भी समीक्षा की गयी बैठक में राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निवारण कार्यक्रम व फाईलेरिया कि समीक्षा कि गयी ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे !