बारियातू में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न

एनपीटी ब्यूरो, लातेहार जिला के बारियातू मे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रखंड मुख्यालय सहित एक दर्जन से अधिक शिवालयों में बुधवार को भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की। प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीराम मंदिर शिवालय, बस्ती देवी मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर शिवालय सहित डाढा, गाड़ी, फुलसू, बालूभांग, गडगोमा, गोनिया, जबरा, टोटी, साल्वे, अमरवाडीह समेत अन्य शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। इस अवसर पर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई तथा क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की गई। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष रूप से भोलेनाथ की उपासना कर पूजा-अर्चना संपन्न की। शिवरात्रि के पावन अवसर पर थाना परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा, भक्ति और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।