
एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल। फाल्गुनी मेले पर श्री श्याम सखा मण्डल समिति खैरथल मंडी की अगुवाई में दूसरी पैदल ध्वज यात्रा खैरथल से खाटू श्याम जाएगी।समिति के संरक्षक रोहितास सैन ने बताया कि श्री श्याम फाल्गुन मेले पर ये यात्रा छ: मार्च को खैरथल मंडी के सीताराम मंदिर चालीस फुटा से रवाना होगी। ये 23 वीं पैदल ध्वज यात्रा है। समिति के श्याम सेवक मनोज स्वामी ने बताया यात्रा की सभी तैयारियां कर ली गई है भव्य निशान गांजे-बाजे के साथ ले जाकर एकादशी के दिन निशान खाटू मंदिर मे अर्पित कर दिया जाएगा खैरथल से सैंकड़ो श्याम भक्त पैदल यात्रा कर खाटू पहंचेगे ,सभी के रहने खाने पीने की व्यवस्था समिति की ओर से रहेगी