
एनपीटी रांची ब्यूरो
आज दिनांक 23/2/25 को कोकर स्थित रामलखन सिंह यादव कॉलेज रांची के समीप राजद नेताओं ने सदस्यता अभियान चलाया । इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन महासचिव प्रणय बबलू अर्जुन यादव मनोज अग्रवाल संतोष प्रसाद अरुण यादव जीतू यादव ने किया !
इस अवसर पर सैकड़ों लोग राजद का सदस्यता लिए । तमाम लोगों को राजद महासचिव कैलाश यादव ने सदस्यता दिलाई !
यादव ने कहा कि रांची महानगर में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है !
विदित है कि राजद का सदस्यता अभियान राज्य के सभी जिलों में तेजी से चल रहा है ! राजद अध्यक्ष लालू यादव एवं युवा हृदय सम्राट तेजस्वी यादव के विचारधारा और राजद का नीति सिद्धांत को सदस्यता अभियान के माध्यम से वार्ड से पंचायत तक लोगो को बताने काम कर रहे हैं !
कार्यक्रम में इस दौरान रामकुमार सिंह यादव सुधीर गोप अधिवक्ता कृष्ण कुमार श्याम सुंदर यादव सुनील टोप्पो विभाकार कुमार ललन यादव कपिलदेव सिंह अनिल सिंह वीना देवी लक्ष्मी देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे !