शिव जयंती के अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने निकाली शिव रैली

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद।ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में शिव जयंती के अवसर पर ब्रह्मा कुमारी शाहबाद की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी नगर वासियों को शिव संदेश दिया गया। जिसमें बताया गया कि शिव ही परमात्मा है तथा शिव का ही जब धरा पर जन्म होता है तो शिव जयंती के रूप में मनाते हैं। रैली बजरंग चौक स्थित सेंटर से शुरू होकर बजरंग चौक, मौहल्ला बरनवाल, रामलीला मैदान, अस्थल मंदिर, कोतवाली, पुराना पोस्ट ऑफिस होती हुई सेंटर पर ही जाकर समाप्त हुई ।जहां लोगों को प्रसाद का वितरण भी कराया गया। रैली में समस्त बीके भाई बहन सम्मिलित हुए, जिसमें सेंटर रिचार्ज बीके प्रीती, बीके मोनिका निधि, बीके अरुण, रवि, अरुण गुप्ता, बेनीराम , चंद्रपाल सिंह , एआरपी अतुल कुमार शिवांकर, ओमप्रकाश, शिखा गुप्ताकल्पना,सोमवती,लक्ष्मी, मोहित पांडेय,गीता देवी, शोभा, गायत्री,सुनीता,सरोज ,प्रेमलता,लीलाधर, मुन्नी देवी,युक्ति,अनीता, मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।