गुस्से में दोनों दूल्हे कटार लेकर दौड़े, ये देख बिफर गईं दुल्हनें; तोड़ दी शादी

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा के बाजना में शादी समारोह में तंदूर पर रोटी लेने की होड़ में बात बिगड़ गई। देखते ही देखते घराती और बरातियों में लात-घूंसे और प्लेट-कुर्सियां फिंकने लगीं। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। झगड़े के बाद दुल्हनों ने शादी से इंकार कर दिया। इस पर बरात लौट गई। थाना नौहझील के कस्बा बाजना निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों की शादी थाना हसनपुर के एक गांव के दो युवकों से तय की थी। मंगलवार रात बाजना स्थित एक फॉर्म हाउस में दूल्हे बैंड बाजे के साथ बरात लेकर पहुंचे। बराती और घराती खाना खा रहे थे। इसी दौरान एक बराती हाथ में प्लेट लेकर तंदूर की रोटी लेने पहुंचा। वहां भीड़ को देख अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। दुल्हन पक्ष के किसी व्यक्ति ने कहा कि, आराम से खाओ तंदूर की रोटी में समय लगेगा। इसी बात पर बराती भड़क गया और सब्जी की प्लेट उस पर उड़ेल दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।आरोप है दुल्हन का भाई समझाने पहुंचा तो दूल्हे ने अपनी कटार निकाल कर घरातियों पर हमला कर दिया। इसी समय मैरिज होम पहुंचीं दुल्हनों ने भाई को देखा तो उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ीं। सूचना पर पहुंची थाना नौहझील पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद जब दूल्हे फेरे लेने के लिए मंडप में पहुंचे तो दुल्हनों ने शादी से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि, जो लोग हमारे ही गांव में भाई को पीट सकते हैं, वे शादी के बाद उन्हें भी जान से मार सकते हैं।