ग्वालटोली में नवनिर्मित- श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के भंडारे में उमड़े भक्त, शिखर पर चढ़ाया कलश !

एनपीटी नीमच मध्य प्रदेश ब्यूरो
नीमच-24 फरवरी 2025 ग्वालटोली में सार्वजनिक तालाब की पाल पर स्थित श्री रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर परिसर में हांस (ग्वाला) परिवार द्वारा श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया गया है इस नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा जून 2024 में शुभ मुहूर्त की गई थी इसके पश्चात मंदिर के शिखर का निर्माण कराया गया जिस पर कलश एवं ध्वज दंड स्थापित करने को लेकर रविवार को यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में विशाल भंडारा भी आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ो भक्तगण सम्मिलित हुए कार्यक्रम के आयोजक हांस परिवार के सदस्य मुन्नालाल हांस एवं श्रीमती इंदिराबाई हांस ने बताया कि इस सार्वजनिक श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण उन्होंने अपने दादा-दादी स्वर्गीय हीरालालजी एवं श्रीमती तुलसी बाई हांस एवं अपने माता-पिता स्वर्गीय रामसहायजी एवं श्रीमती खिमियां बाई हांस की स्मृति में दत्तक पुत्री माधुरी (मीरा) की प्रेरणा से कराया गया है मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद रविवार को यहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए शिखर के कलश एवं ध्वज दंड की पूजा अर्चना के साथ विभिन्न कार्यक्रम मंत्रोचार के साथ पंडित शिव शंकर त्रिपाठी एवं पंडित केशव नंद शास्त्री द्वारा वार्ड पार्षद हरगोविंद दीवान सहित अन्य गणमान्य जन एवं हांस परिवार के सदस्यों की विशेष उपस्थिति में संपन्न कराए गए कार्यक्रम के अंत में भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ो भक्तगण ने सम्मिलित होकर प्रसादी गृहण की और नवनिर्मित मंदिर में विराजमान शिवलिंग एवं शिव परिवार की प्रतिमाओं के दर्शन किए !