
एनपीटी हरियाणा ब्यूरो
गुरुग्राम। नगर निगम मानेसर से मेयर के निर्दलीय प्रत्याशी डा. विजय सिंह नंबरदार ने गुरुवार को अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान गढ़ी-हरसरू गांव में डोर टू डोर जनसंवाद किया। मानेसर नगर निगम क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए उन्होंने लोगों से बात की और विजयी बनाने की अपील की।
गढ़ी-हरसरू के डोर टू डोर जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गढ़ी-हरसरू के लोगों ने निर्दलीय मेयर प्रत्याशी को समर्थन रूपी आशीर्वाद देते हुए उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन किया। शिक्षाविद् के रूप में क्षेत्र में प्रख्यात डा. विजय सिंह नंबरदार को लोगों ने कहा कि चुनाव में वे काफी मजबूत हैं। क्षेत्र के लोग उनके साथ हैं। जीत उनकी सुनिश्चित है। लोगों का आशीर्वाद लेते हुए डा. विजय नंबरदार ने कहा कि यह चुनाव हम सबके भविष्य के विकास का चुनाव है। सडक़, बिजली, पानी की समस्याओं जो हम झेल रहे हैं, उनके समाधान का चुना