बरहेट थाना क्षेत्र में पोड़ैयाहाट निवासी दर्दनाक सड़क हादसा

एनपीटी झारखंड ब्यूरो
बरहेट थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के निवासी ताला बाबू मुर्मू और उनकी पत्नी मिनी हेम्ब्रम का दुखद निधन हो गया। इस हादसे में उनके मासूम बच्चे भी घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज भागलपुर के बड़े अस्पताल में ICU में चल रहा है।
इस दुःखद परिस्थिति में, हमने प्रशासन से समन्वय कर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का प्रयास किया है। गोड्डा DC द्वारा ₹50,000 की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई है। साथ ही, मेरे प्रतिनिधि विकास सिंह और अजित महात्मा जी मौके पर पहुंचकर मृतकों का पोस्टमार्टम कराने एवं परिजनों को उचित सहायता दिलाने में सहयोग कर रहे हैं।
माननीय मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren जी से निवेदन है कि पीड़ित परिवार को और अधिक सहयोग दिया जाए ताकि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। हम इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़े हैं और हरसंभव मदद का आश्वासन देते हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को संबल दें।