नीमच
वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने मनाई चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि !

एनपीटी नीमच मध्य प्रदेश ब्यूरो
रतलाम – वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के उज्जैन संभाग व राजस्थान प्रभारी भेरुलाल खदेड़ा की पुण्यतिथि पर ग्राम तीतरी जिला रतलाम में देश के लिए अपने प्राणों को निछावर कर देश हित में बलिदान देने वाले वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्प माला अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की !
इस अवसर पर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के उज्जैन संभाग व राजस्थान प्रभारी भेरुलाल खदेड़ा,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भेरुलाल परमार, भरत खदेड़ा, गोविंद पारगी, मोहन राठौर,राजू सौंलकी, नंदराम परमार, दिलीप मईड़ा,नागु गरवाल, प्रदेश महामंत्री मानसिंह मईड़ा, महामंत्री राजू खराडी, नीमच जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार एवं कई पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे !