जल्द होगा बाईपास सड़क का निर्माण, जाम से मिलेगी निजात- डीसी

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा मासिक प्रेस वार्ता में मीडिया को साझा करते हुए बताया गया कि शहरकोल- पियादापुर बाईपास सड़क निर्माण तीन महीने में दिखने लगेगा। साथ ही हिरणपुर बाईपास का निर्माण कार्य भी धरातल पर वास्तविक स्वरूप लेगी। कहा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण होने से पाकुड़ वासियों को जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहर में आये दिन हो रही जाम की समस्या से निपटने को ले कोयला मोड़, बस स्टैंड मोड़ व साहेबगंज रोड का चौड़ीकरण की जा रही है, ताकि शहर वासियों को सड़क जाम से मुक्ति मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि करीब 2100 अबुआ आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर ली गई है और मार्च तक 1000 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास, मनरेगा, जॉब कार्ड में पाकुड़ जिला राज्य में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल किया है। साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत पाकुड़ जिला 96 प्रतिशत फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराने के साथ प्रथम स्थान पर है और देश में अच्छी उपलब्धि हासिल किया है। उपायुक्त ने छूटे हुए लोगों से 2 मार्च तक फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने हेतु अपील की। वही पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस पब्लिक की बेहतरीन रिस्ते कायम करने की दिशा में पुलिस प्रशासन अग्रसारित है। डायल संख्य 112 से शिकायत दर्ज कराकर अपनी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। कहा डायल संख्या 112 के माध्यम से शिकायतों की त्वरित कारवाई की जाती है। उन्होंने कहा फरवरी में सरस्वती पूजा और महाशिवरात्रि शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अलग-अलग थाने में जब्त वहान /साइकिल/ कबाड़ी की नीलामी प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि जिले में साइबर थाना स्थापित करने की भी व्यवस्था की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान डीसी- एसपी ने बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ अभियान के तहत बेटियों के लिए ब्लेजर का लोकार्पण किया। साथ ही आठवीं कक्षा की परीक्षा के लिए क्वेश्चन बैंक उड़ान कार्यक्रम के तहत विमोचन भी किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आईटीडीए डायरेक्टर, एसडीओ व डीटीओ समेत जनसम्पर्क कार्यालय के कर्मी अन्य उपस्थित थे।