पाकुड़
डीसी ने की जिला अभिलेखागार से जुड़े कार्यों की समीक्षा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), गोपनीय कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला अभिलेखागार पाकुड़ से जुड़े हुए कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बैठक में सभी लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में लिपिक आकांक्षा आर्य, जनसेवक अमित सरकार, अनुसेवक तपन कुमार मंडल, अनुसेवक शकलदीप प्रसाद एवं अनुसेवक हीरा लाल दास समेत अन्य उपस्थित थे।