मनिरामपुर निवासी मो. शाहनवाज ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में लहराया सफलता की परचम

एनपीटी पाकुड़ (ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बुजुर्गो सहित विद्वानों ने सही कहा है कि कठिन परिश्रम सफलता की कदम चुमती है। जो अधिवक्ता मो. शाहनवाज के लिए फिट बैठता है। झारखण्ड के पाकुड़ जिला अन्तर्गत प्रखण्ड पाकुड़ (क्षेत्र) के मनिरामपुर निवासी मो.शाहनवाज ने ऑल इण्डिया बार एग्जामिनेशन में सफलता का झण्डा गाड़ा है। बोकारो लॉ कॉलेज से विधि में स्नातक की उपाधि ग्रहण करने वाले मो. शाहनवाज़ ने अपनी उपलब्धि से सिर्फ और सिर्फ अपने माता-पिता का ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। आपको बता दे मनिरामपुर निवासी एवं मदरसा ज़ियाउल उलूम के सेवानिवृत्त शिक्षक स्वर्गीय अब्दुल खाबीर की सुपुत्र मो. शाहनवाज ने कठिन परिश्रम व अटूट लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। जो सुदूरवर्ती इलाकों में मौजूद विद्यार्थियों के लिए मिशाल है। मो. शाहनवाज ने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि कठोर परिश्रम और दृढ़ निश्चय से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए, बल्कि अपने सपनों को साकार करने के ध्यानार्थ प्रयत्नशील सदा रहना चाहिए।