जाम से मुक्ति की तैयारी, मालगोदाम के समीप सब-वे निर्माण हेतु एसडीओ ने की स्थल का निरीक्षण

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), अनुमण्डल पदाधिकारी साईमन मरांडी के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच टीम माल गोदाम के निकट केलभट संख्या- 233 पर आमजनों के आवागमन योग्य रास्ते को विकसित करने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। जांच में अंचल पदाधिकारी पाकुड़ भागीरथ महतो, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता वीर राधवन, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार बसाक, कनिय अभियंता कार्य पूर्व रेलवे पाकुड़ परितोष रंजन, अनुभाग अभियंता दुरभाष संजय कुमार ओझा मौजूद थे। इस दौरान ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील साहा, अनिकेत गोस्वामी मौजूद रहे। इस सम्बन्ध में अनुमण्डल पदाधिकारी ने बताया कि ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय के द्वारा उपायुक्त पाकुड़ को शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर पाकुड़ माल गोदाम रोड स्थित संख्या- 233 को आमजनों के आवागमन हेतु विकसित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जिसका स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य के सापेक्ष आज हम लोगों ने जांच किया है। यह पथ रेलवे मार्ग गोदाम से होते हुए मत्स्य विभाग के बगल से तांतीपाड़ा को विभिन्न यातायात स्त्रोत को जोड़ने वाला एक प्रमुख रोड बन सकता है, जिससे बहुत हद तक जाम की समस्या से मुक्ति मिलने की सम्भावना है। जांच की रिपोर्ट उपायुक्त पाकुड़ को समर्पित किया जायेगा। बताते चले कि पाकुड़ मालगोदाम के आसपास कैलाश नगर, बागतीपाड़ा, रेलवे कॉलोनी, हटात पाड़ा, पार्वती नगर आदि जैसे घनी आबादी वाला क्षेत्र है।इसके निवासी जैसे स्कूली बच्चे, महिलाएं, वृद्ध इत्यादि जन अपने दैनिक कार्य हेतु मालगोदाम के सामने अवस्थित रेलवे लाइन पार करने के लिए विवश है। कारण इस क्षेत्र में रेलवे का भूमिगत पथ करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। साथ ही इस पथ से होकर इसाकपुर, रहसपुर, नवादा, इस्लामी, तारानगर, मनीरामपुर, संग्रामपुर इत्यादि गांव- पंचायत के आमजन भी आवागमन करते हैं। ऐसे में अगर इस कैलभट को आमजनों के आवागमन के सुविधार्थ हेतु विकसित किया जाता है तो दो पहिया, वाहन, ई- रिक्शा, साइकिल तथा पैदल यात्रा करने वाले आम नागरिकों के आवागमन की समस्या का समाधान हो जायेगा और भविष्य में रेल में होने वाली दुर्घटना से भी बचा जा सकता है। तथा रेलवे फाटक, हरिणडंगा बाजार, सबवे, गांधी चौक आदि पर जाम की समस्याएं काफी कम हो जायेगी।