पाकुड़
मुस्लेहुद्दीन शेख बने झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), झामुमो के पूर्व पाकुड़ प्रखण्ड अध्यक्ष मुस्लेहुद्दीन शेख को पुनः पाकुड़ प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वही मुस्लेहुद्दीन शेख ने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा प्रखण्ड कमिटि पाकुड़ का हमें दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष बनाये जाने पर झामुमो सुप्रीमो सह- राज्य सभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष सह- झारखंड मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, राजमहल क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा, केन्द्रीय समिति के सभी सदस्य, झामुमो जिला संयोजक मंडली प्रमुख अजीजुल इस्लाम व संयोजक मंडली के सभी सदस्यगणों का आभार व्यक्त किया। कहा जिस आशा और विश्वास के साथ हमें दायित्व सौंपा गया है, उसे हर संभव पूरा करने हेतु प्रयासरत रहेंगे।