औरंगजेब समर्थकों को हिंदुस्तान में नहीं कोई स्थान: महेंद्र प्रताप

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट बुधवार को एक कार्यक्रम में औरंगजेब समर्थकों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं है। वे यहां से अपना बोरिया बिस्तर बांधकर वहां जा सकते हैं, जहां से औरंगजेब आया था। वह वृंदावन के बुर्जा रोड स्थित एक आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र है। कब्र पर मकबरा बनाने की जो लोग बात कर रहे हैं वह यह नहीं जानते कि औरंगजेब ने भारत वासियों पर कितने जुल्म अत्याचार किए। यहां तक कि हिंदू मंदिरों को भी औरंगजेब ने तहस नहस कर दिया। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भगृह पर बने भगवान श्री कृष्ण के मंदिर को तोड़कर वहां पर एक मस्जिद का निर्माण करवा दिया। इतिहास इस बात का साक्षी है, जिसे आधार बनाकर वह हाईकोर्ट में मुकदमा भी लड़ रहे हैं। उनकी मांग मस्जिद को हटाकर मूल गर्भ गृह पर एक भव्य मंदिर का निर्माण करने की है। इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण के विग्रह को मथुरा से ले जाकर जमा मस्जिद की सीढ़ियों में लगाने का मामला भी हाईकोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को श्री कृष्ण जन्म स्थान से शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान में अब तक छह करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े हैं। कहा कि जल्द एक कार्यक्रम अयोध्या में होने वाला है। इसमें आंदोलन को और तीव्रता देने की रणनीति पर मंथन होगा।