मथुरा

भीकेयू भानु के पदाधिकारी ने ओलावृष्टि, फसल की नुकसान के लिए सरकार से मुआवजे की मांग

एनपीटी मथुरा ब्यूरो

मथुरा के भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने तेज आंधी के कुछ देर बाद बारिश और ओले गिरना शुरू हो गए, जिससे गेहूं, सरसों और आलू की फसल में भारी नुक़सान है। राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश चौधरी व जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलमान व महानगर अध्यक्ष विजय सिंघल ने किसानों ने सरकार से सर्वे करा मुआवजे की मांग की है। जानकारी अनुसार रायपुर, फरीदमपुर, भैरई, मुसमुना, ,मनीगढ़ नानकपुर,, शल्ल जरैलिया, तिलकागढ़ी,मुडलिया

घसियागढ़ी,बाजना,मानागढ़ी सहित क्षेत्र के अन्य गांवों में तेज आंधी के साथ बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई, जिससे गेंहू की फसल खेतों में बिछ गई और ओलावृष्टि से सरसों की फसल का फूल झड़ गया और आलू की फसल में भी नुकसान है। अचानक हुई बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की सरवट साफ दिखाई दे रही हैं।आंधी से कई विशालकाय पेड़ भी धाराशाई हो गये और शादी के लिए लगे टेंट भी तहस-नहस हो गए। मार्च माह के शुरुआत में हुई बेमौसम आंधी, बारिश व ओलों से किसानों की फसल चौपट हो गई है।  किसानों ने बताया कि गेंहू फसल के लिए सालभर इंतजार करते हैं लेकिन तेज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह चौपट हो गई है।बेमौसम हुई बारिश व ओलावृष्टि से किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हैं। किसानों ने बताया कि बेमौसम बरसात से हुए गेंहू की फसल में नुकसान से गेंहू की उत्पादन क्षमता कम होगी। भारतीय किसान यूनियन के हरीश थेँनुआ, देवेंद्र पहलमान, शैलेंद्र मिश्रा,, राजू, विजय सिंघल व लक्ष्मी नारायण आदि किसान यूनियन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सामिल रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button