नीमच

इंटर नेशनल सिंधी सेवा संगठन ने किया भगवान झुलेलाल मंदिर पर महाकुंभ पवित्र जल का वितरण

एनपीटी नीमच ब्यूरो

नीमच – भगवान श्री झूलेलाल जी मंदिर परिसर में इंटर नेशनल सिंधी सेवा संगठन ने फागुनी चंड के अवसर पर भगवान श्री झूलेलाल जी का आकर्षक श्रृंगार कर 6 अष्टक पल्लव आरती व भक्ति भजन करते हुए प्रसादी वितरण के साथ महाकुंभ के पवित्र जल का वितरण किया गया !

इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष ईश्वर अहुजा, कोषाध्यक्ष पूरन रामचंदानी,इंटर नेशनल सिंधी सेवा संगठन कि अध्यक्ष दिव्या लालवानी, सचिव कोमल भाग्यवादी,पूनम रोहिड़ा,अंजलीआसवानी,
रुक्मणी जैसवानी, लाजवंती अदानी, एडवोकेट माया (मीनू) लालवानी,
पायल लालवानी,भारती मंगवानी, मीनाफुलवानी,मोनिका पहुजा,वैशाली परियानी,सुनिताभाग्यवानी,आशालालवानी,अरुणा तलरेजा,बीना तलरेजा,
अनिता रामनानी,दीया फुलवानी,
एवं समाज की कई महिला मातृशक्ति उपस्थिति रही !

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button