ललितपुर

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का हुआ सफल आयोजन ।

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर: आज दिनाँक 28.02.2025 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर माय भारत नेहरु युवा केन्द्र ललितपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद के पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय, पनारी में विज्ञान प्रदर्शनी तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 महेश कुमार झा ने बताया की इस दिन को विशेष रूप से भारतीय वैज्ञानिक डॉ. सी.वी. रमन की “रमन प्रभाव” की खोज की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है । लेखा एवं कार्यक्रम सहायक विकास चौरसिया ने इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के केंद्रीय विषय “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” पर युवाओ से चर्चा की । कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और शोधकर्ताओं ने अपनी नवीनतम परियोजनाओं और वैज्ञानिक शोध को प्रस्तुत किया । प्रदर्शनी में विभिन्न विज्ञान के क्षेत्र जैसे पर्यावरण, ऊर्जा, चिकित्सा विज्ञान, और कृषि में किए गए अनुसंधानों को प्रदर्शित किया गया। । कार्यक्रम में प्रमुख रुप सहायक प्रवक्ता प्रसन्ना, सुख साहब, कैलाश, युवा मण्डल अड़वाहा के अध्यक्ष अजय कुमार, नीरज इत्यादि उपस्थित रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button