छत्तीसगढ़ में बड़ी कामयाबी: गरियाबंद में मुठभेड़ के दौरान 19 नक्सली ढेर, पुलिस का ऑपरेशन जारी

एनपीटी ब्यूरो
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ीघाट इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच पिछले 36 घंटे से मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन में अब तक 19 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। सुरक्षाबलों ने इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
मुखबिरों से सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की 10 टीमों ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित कुल्हाड़ीघाट के जंगलों में घेराबंदी की थी। मुठभेड़ के दौरान सर्च ऑपरेशन भी लगातार जारी है। कल सुबह मौके से 2 नक्सलियों के शव बरामद हुए, जिनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।
एक जवान घायल, रायपुर में भर्ती
मुठभेड़ के दौरान एक जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत रायपुर ले जाया गया। वहीं, सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए नक्सलियों के शवों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की जवानों की तारीफ
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मुठभेड़ को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट में सुरक्षाबलों ने बहादुरी का परिचय दिया है। इस मुठभेड़ में अब तक 19 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।”
मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों की बहादुरी की सराहना करते हुए यह भी कहा कि नक्सलवाद को मार्च 2026 तक पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य है। जवानों को मिली इस बड़ी सफलता पर उन्होंने उनकी हिम्मत और साहस को सलाम किया।
नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, ऑपरेशन जारी
पुलिस और सुरक्षाबलों का कहना है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी रहेगा ताकि कोई भी नक्सली बचकर भाग न सके। इस बड़ी कार्रवाई से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है।